Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022(RRvsRCB): अश्विन के इस एक ओवर की वजह से हारा राजस्थान

अश्विन के स्पेल का चौथा और आखिरी ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट बना।

11:25 AM Apr 06, 2022 IST | Desk Team

अश्विन के स्पेल का चौथा और आखिरी ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट बना।

IPL 2022 के मैच नंबर 13 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। वहीं  राजस्थान को इस सीजन की पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम कई गलतियां की जो उन पर काफी भरी पड़ती भी दिख रही थी। उन्होंने कई कैच टपकाए, विराट कोहली गलती से रनआउट हुए लेकिन इसके बावजूद टीम को 36 साल के दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने जीत दिला दी। लेकिन ये सब शुरू हुआ था अश्विन के उस एक ओवर से। 
Advertisement
अश्विन का चौथा ओवर था जबकि RCB की पारी का 14वां आरसीबी ने अबतक 13 ओवर में पांच विकेट पर सिर्फ 88 रन बनाए थे। यहां से उसकी जीत मुश्किल नजर आ रही है। उनकी टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 82 रन बनाने थे। लेकिन अश्विन के स्पेल का चौथा और आखिरी ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट बना। 
अश्विन की पहली दो गेंदों पर दो रन बने। इसके बाद तीसरी गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया। साथ ही इसे नो-बॉल भी करार दिया गया। अगली गेंद फ्री-हिट थी तो कार्तिक ने छक्का जड़ दिया। फिर चौथी और छठी गेंद पर कार्तिक ने चौका जड़कर मैच को ही पूरी तरह पलट दिया। अश्विन के इस ओवर में 21 रन बने। ये अश्विन के आईपीएल करियर का सबसे महँगा ओवर था।
Advertisement
Next Article