Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan Man Won Lottery: रातों-रात बदली किस्मत, रंक से राजा बना शख्स! 11 करोड़ की लगी लॉटरी

03:17 PM Nov 05, 2025 IST | Amit Kumar
Rajasthan Man Won Lottery,(source: social media)

Rajasthan Man Won Lottery: किसी को नहीं पता की कब उसकी किस्मत बदल जाएं। इस बीच ऐसा ही एक चमत्कार राजस्थान से सामने आया है। दरअसल कोटपूतली के रहने वाले एक साधारण सब्जी विक्रेता अमित सेहरा ने दिवाली बम्पर लॉटरी 2025 का पहला इनाम जीता है, जिसकी राशि 11 करोड़ रुपये है। 32 वर्षीय अमित सेहरा रोजाना सड़क किनारे सब्जी की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।

आमदनी सीमित थी, लेकिन मेहनत और ईमानदारी से जीवन चलाते थे। उन्हें कभी नहीं लगा था कि एक साधारण टिकट उनकी जिंदगी की तस्वीर पूरी तरह बदल देगा। अमित ने यह लॉटरी टिकट पंजाब के बठिंडा से 500 रुपये में खरीदा था। किस्मत का खेल देखिए, यही टिकट उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी लेकर आया।

Rajasthan Latest News: परिवार के साथ बठिंडा पहुंचे अमित

31 अक्टूबर की शाम, लुधियाना में दिवाली बम्पर लॉटरी का ड्रॉ निकाला गया। जब नतीजे घोषित हुए तो अमित के टिकट नंबर ने सबको चौंका दिया। वह पहले इनाम के विजेता बन चुके थे। इस इनाम के तहत उसे 11 करोड़ रुपये की राशि मिलनी है। लॉटरी का परिणाम जानने के बाद भी अमित को यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कई बार टिकट की जांच करवाई। जब यह तय हो गया कि वे सचमुच पहले इनाम के विजेता हैं, तो वे अपने परिवार सहित बुधवार को बठिंडा पहुंचे। यहां उन्होंने लॉटरी विभाग में जाकर इनाम का दावा करने की प्रक्रिया पूरी की।

Advertisement
Rajasthan Man Won Lottery,(source: social media)

Rajasthan Vegetable Seller Wins Lottery: अब भी यकीन नहीं हो रहा: अमित

अमित सेहरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि किस्मत ने उन्हें इतनी बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि वे इस रकम का उपयोग परिवार की जरूरतें पूरी करने, बच्चों की पढ़ाई और बेहतर जीवन जीने में करेंगे। अमित ने यह भी बताया कि यह धन उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा देगा ताकि वे समाज में कुछ अच्छा कर सकें।

Rajasthan Man Won Lottery: कोटपूतली में जश्न का माहौल

इस बड़ी जीत के बाद कोटपूतली के अमित के घर और मोहल्ले में खुशी का माहौल है। आस-पास के लोग उन्हें बधाई देने लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं। मोहल्ले के लोग कह रहे हैं कि यह मेहनतकश इंसान के जीवन में किस्मत का अनोखा मोड़ है। कई लोग इसे प्रेरणा की तरह देख रहे हैं कि मेहनत के साथ उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।

Rajasthan Man Won Lottery,(source: social media)

दिवाली बम्पर लॉटरी के अन्य इनाम

इस साल की दिवाली बम्पर लॉटरी में पहला इनाम 11 करोड़ रुपये, दूसरा इनाम 1 करोड़ रुपये और तीसरा इनाम 50 लाख रुपये रखा गया था। लेकिन अमित सेहरा ने अपनी किस्मत के दम पर सबसे बड़ा इनाम अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Shocking News: चरित्र शंका..दूसरे आदमी से बात, पति ने काटी अपनी पत्नी की नाक, ब्लेड से किया हमला

 

Advertisement
Next Article