For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान : 93 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

देश में बढ़ते कोरोना कोरोना वायरस के खिलाफ चलाए गए टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि

01:10 PM Jan 11, 2022 IST | Desk Team

देश में बढ़ते कोरोना कोरोना वायरस के खिलाफ चलाए गए टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि

राजस्थान   93 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज  स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
देश में बढ़ते कोरोना कोरोना वायरस के खिलाफ चलाए गए टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 93 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज  लग चुकी है। मीणा ने आज यहां एसएमएस अस्पताल में एहतियाती (बूस्टर) खुराक लगवाई। इस अवसर पर टीकाकरण अभियान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को टीकाकरण से ही मात दी जा सकती है। उन्होंने कहा, पहली खुराक हो या दूसरी या एहतियाती खुराक, चाहे पात्र किशोर हों या बड़े, सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए।
Advertisement
वैक्सीन न लेने वाले लोगों को सरकारी कार्यालय में एंट्री नहीं 
स्वास्थ्य मंत्री मीणा के अनुसार हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि 31 जनवरी तक राज्य के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी होगी नहीं तो सरकारी कार्यालयों में उनका आना-जाना बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, देशहित, राज्यहित व खुद के हित के लिए भी सभी को वैक्सीन की दोनों खुराक तय समय में लगवा लेनी चाहिए। इसके साथ ही मीणा ने कहा कि राज्य में टीकाकरण को लेकर आम लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
करीब एक लाख लोगों को लग चुकी है बूस्टर डोज
Advertisement
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीके की पहली व 76 प्रतिशत पात्र लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। वहीं 15 से 18 आयु वर्ग के 40 प्रतिशत से अधिक किशोर-किशोरियों को पहली खुराक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि, एहतियाती खुराक के प्रति भी लोगों में उत्साह है और अब तक लगभग एक लाख लोगों को टीके की तीसरी खुराक लगी है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×