राजस्थान चुनावी रण में उतरे असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस या भाजपा किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें पूरा फार्मूला
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कूदे पड़े है, इस बार ओवैसी और कांग्रेस, भाजपा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, बता दें कि उन्होंने अधिकारिक तौर पर राजस्थान से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, अभी उनके चुनाव मैदान में उतरने से किसको नुकसान झेलना पड़ेगा यहां तो वक्त ही बताएगा।
जनसभाओं में उठा रहे है जुनैद और नसीर की हत्या का मामला
राजस्थान चुनाव का ऐलान ओवैसी ने हैदराबाद से किया है, बता दें कि राजस्थान में उनका कई महीनों से दौरा देखने को मिल रहा था, जयपुर से लेकर नवलगढ़ और फतेहपुर तक में वो अपनी जनसभाओं में भीड़ इकठ्ठा कर ताकत भी दिखा रहे हैं, और भारत के मुस्लिमों के मुद्दे भी जमकर कांग्रेस और भाजपा पर हमलावार हो रहे हैं, जुनैद हो या नसीर की हत्या के मामले में बीजेपी और गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है।
मुस्लिम वोट बैंक को लेकर इन सीट पर ओवैसी का मास्टर प्लान
राजस्थान के चुनाव में ओवैसी की एंट्री के बाद अब मुस्लिम वोट बैंक किस पार्टी पर अपना भरोसा जताएंगे यह देखने दिलचप्स होगा। राजस्थान में करीब 40 ऐसी सीट हैं जिन पर मुस्लिम वोटरों का दबदबा है, राजस्थान एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमील खान ने कहा है कि, वो 30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं, उन्होंने कहा, उनकी पार्टी की पूरी कोशिश है कि वह जहां से लड़ेंगे पूरी मजबूती से लड़ेंगे। इन 40 सीटों पर ओवैसी दांव खेल सकते है, जिसमें टोक सिटी, मेवात की कामां, किशनगढ़ बास की तिजारा, शेखावटी की सीकर, जयपुर की हवामहल, किशनपोल, आदर्शनगर, कोटा उत्तर और सवाईमाधोपुर की सीटें भी शामिल हैं, इन 40 सीटों पर करीब 15 से 16 मुस्लिम उम्मीदवार हर बार जीतते आ रहे है।