RR vs SRH : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को सात विकेट से
अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को सात विकेट से हराकर आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी हल्की सी उम्मीदों को कायम रखा।
राजस्थान की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ हैदराबाद को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ और उसके खाते में भी 10 अंक हैं।
इस हार के बावजूद हैदराबाद के पास अभी तीन मैच बाकी हैं और वह तीनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकता है। राजस्थान को अपने शेष दोनों मैच जीतने हैं और साथ ही बाकी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी है।
हैदराबाद ने मनीष पांडेय (61) के शानदार अर्धशतक से 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि राजस्थान ने अजिंक्या रहाणे 39, लियाम लिविंगस्टोन 44, संजू सैमसन नाबाद 48 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 22 की उपयोगी पारियों से 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर खुद को मुकाबले में बनाये रखने वाली जीत हासिल कर ली।
रहाणे ने 34 गेंदों पर 39 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों पर 44 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाए ।
सैमसन ने 32 गेंदों पर नाबाद 48 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। स्मिथ ने 16 गेंदों पर 22 रन में तीन चौके लगाए। एश्टन टर्नर तीन रन पर नाबाद रहे। सैमसन ने विजयी चौका मारा।