Rajasthan: अजमेर में महाराष्ट्र स्थित गैंग के सात चोर गिरफ्तार, 56 मोबाइल बरामद
राजस्थान के अजमेर जिले की दरगाह थाना पुलिस ने महाराष्ट्र स्थित गिरोह के सात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर इनसे लाखों रुपए कीमत के 56 मोबाइल बरामद किए हैं।
07:13 PM Nov 04, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के अजमेर जिले की दरगाह थाना पुलिस ने महाराष्ट्र स्थित गिरोह के सात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर इनसे लाखों रुपए कीमत के 56 मोबाइल बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यहां पर वारदात किया करते हैं। दरगाह थाना पुलिस इस साल अब तक चोरों से कुल 410 मोबाइल बरामद कर चुकी है।
Advertisement
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से किया संदिग्धों को चिह्नित
अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया पुलिस की एक विशेष टीम ने अजमेर शहर के अभय कमांड सेंटर के कैमरों एवं बाजार और प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्धों को चिह्नित किया।उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर दरगाह थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की वारदात करने वाले महाराष्ट्र के नवीद अख्तर अंसारी (30) व जियाउर रहमान (22) मोहम्मद अनवर (34), शेख रफीक (24), साजिद शेख (35), उमर फारूक (20) एवं शेख लईक (30) को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपये कीमत के 56 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Advertisement
Advertisement