राजस्थान भारत का एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है।राजस्थान के कुछ शहरों की खूबसूरती सर्दियों के मौसम में और भी बढ़ जाती है।पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ माउंट आबू सर्दियों में अपनी खूबसूरती से टूरिस्ट को अट्रैक्ट करता है।रेत के रेगिस्तान जैसलमेर ठंड में और खूबसूरत नजर आता है। रेत में बोर्न फायर पार्टी का अलग ही मजा होता है।झीलों के शहर उदयपुर की खूबसूरती सर्दियों में देखने वाली होती है।ब्लू सिटी 'जोधपुर' सर्दी में घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।