Rajasthan: राजस्थान में बेटियों की नीलामी मामले पर महिला आयोग ने शुरू की जांच टीम , दिए यह आदेश
राजस्थान के गांव में बेटियों की नीलामी मामले पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है।
03:34 PM Oct 28, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में आए दिन गांवों में बेटियों की नीलामी के मा्मलों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूर्ण रूप से संज्ञान लिया और जांच के लिे दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम कथित तौर से गठन कर लिया है । महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्य सचिव को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।
Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक महिला आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को भी आदेश दिया कि आरोपियों पर मुकुदमा दर्ज किया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए। इस संबंध में उन्होंने पूर्ण नोटिस लिखा है।
महिला आयोग ने बेटियों की निलामी को लेकर बेहद ही भयावह और दर्दनाक वाक्या बताया है। वहीं, यह दावा किया गया है कि आठ से अठारह साल की नाबालिग लड़कियों को स्टांप पेपर पर मुख्य तौर से बेचा जाता है।
Advertisement
Advertisement