कई बार सोचता हूं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं, पर ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा - CM गहलोत
09:22 AM Aug 08, 2023 IST
Advertisement
Highlights:
- सोचता हूं कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं – गहलोत
- हाईकमान का फैसला मुझे मंजूर – गहलोत
- कांग्रेस आलाकमान में बढ़ी हलचल
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को खुद के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘बड़ा फकीर’ होने का दावा किया और एक बार फिर कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है।उन्होंने यहां बिड़ला सभागार में आयोजित एक समारोह में यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वह उन्हें मंजूर होगा।
सोचता हूं कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं – गहलोत
गहलोत ने गत तीन अगस्त को भी कहा था कि वह कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ने की सोचते हैं, लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ‘अब आगे देखते हैं क्या होता है।’मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक बार फिर कहा ,‘‘मैं कई बार सोचता हूं कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं, पर यह पद मुझे छोड़ नहीं रहा है।’’
हाईकमान का फैसला मुझे मंजूर – गहलोत
गहलोत ने कहा,‘‘ अगर मैंने यह बात (उपरोक्त) बोली तो मैंने सोच-समझकर बोली। …मन में आता है कई बार कि यह पद छोड़ दूं …क्यों आता है, वह एक रहस्य है। लेकिन हाईकमान जो फैसला करेगा, वह मुझे मंजूर होगा। यह कहने की हिम्मत होनी चाहिए कि मैं पद छोड़ना चाहता हूं, पर यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है।’’
कांग्रेस आलाकमान में बढ़ी हलचल
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ उनके पुराने टकराव और पिछले कुछ महीनों के दौरान कांग्रेस आलाकमान द्वारा दोनों के बीच सुलह के प्रयासों की पृष्ठभूमि में गहलोत के इस बयान को अहम माना जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व भी यह संकेत दे चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा घोषित नहीं होगा। इस साल नवंबर-दिसंबर में राजस्थान विधानसभा चुनाव होना है।
Advertisement