हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
05:43 AM Feb 28, 2020 IST
Advertisement
राजस्थान में धौलपुर जिले के गांव तगावली में 23 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर हुई 62 वर्षीय बृद्ध की हत्या के आरोपी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा को पुलिस ने गुरुवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भाजपा नेता के पुत्र आशीष लोधा को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। करीब तीन माह पूर्व हुई हत्या को लेकर गांव तगावली के ग्रामीणों ने भारी विरोध-प्रदर्शन किया था।
पुलिस ने मामले में आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गांव तगावली में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा और बाबूलाल में पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा था।
23 नबंबर को देर शाम बाबूलाल खेतों पर ट्रैक्टर से जुताई करा रहा था। इसी दौरान भाजपा का पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा उसका पुत्र आशीष लोधा करीब आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी-डंडों से लेस होकर पहुंच गए थे।
जिन्होंने 62 वर्षीय वृद्ध बाबू लाल पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जिससे बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए भाजपा नेता और उसके पुत्र ने अमानवीय कृत्य करते हुए बाबूलाल के शव को ट्रैक्टर से कुचल दिया।
तत्कालीन समय में मामले ने भारी तूल पकड़ा था। पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन के जुलूस भी निकाले थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता के पुत्र आशीष लोधा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन भाजपा का पूर्व जिला अध्यक्ष पुलिस को चकमा देकर भूमिगत हो गया। आरोपी भाजपा नेता को पुलिस द्वारा 28 फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Advertisement