हॉकर की हत्या के बाद भीड़ का थाने पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
03:16 PM Sep 05, 2019 IST
Advertisement
जयपुर आयुक्तालय के खोनागोरियान थाना क्षेत्र में गुरूवार को मामूली विवाद में एक हॉकर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव किया, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए। पथराव में एक खिड़की और परिसर में खड़ी गाड़ी को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया।
पुलिस उपायुक्त :पूर्व: डा राहुल जैन ने बताया कि सुबह हॉकर मुन्ना वैष्णव (40) और रफीक (45) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद रफीक ने मुन्ना वैष्णव पर कुल्हाडी़ से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में मानसिक रूप से विक्षिप्त रफीक भी घायल हो गया। इस संबंध में आरोपी रफीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद एकत्रित भीड ने थाने पर पत्थरबाजी की जिसमें एक मीडियाकर्मी सहित करीब 7-8 पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। पत्थरबाजी में थाने की एक गाडी और खिडकी क्षतिग्रस्त हो गई। भीड को तीतर-बितर करने के लिये पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
उन्होंने बताया कि घायल भाजपा के पूर्व विधायक कैलाश वर्मा को पुलिस ने सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जैन ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे उन्हें चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर, वारदात के बाद भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी और राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने थाने पहुंचकर घटना का विरोध जताया। सभी नेता मामले से जुड़ी चार मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गये।
चतुर्वेदी ने बताया कि इन मांगों में आरोपी की गिरफ्तारी, मृतक हॉकर के परिवार को दस लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी, मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले आरोपी पर कार्रवाई और थानाधिकारी के निलंबन की मांग शामिल है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और आरोपी की जगह किसी मानसिक विक्षप्ति व्यक्ति को हत्या का आरोपी बता रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार पुलिस ने जिस व्यक्ति को आरोपी बताया है वो वास्तविक आरोपी नही है।
Advertisement