अशोक गहलोत ने नई सरकार पर लगाया का आरोप, छात्रों को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप
Ashok Gehlot: अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिख कर राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों के करियार और उनकी शिक्षा पर असर पड़ेगा।
Highlights
- अशोक गहलोत ने bjp पर साधा निशाना
- छात्रवृत्ति पर नहीं दी जा रही स्कॉलरशिप
- 2021 में शुरू की गई थी योगना
छात्रों को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य सरकार से छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता योजना के लिए राजीव गांधी छात्रवृत्ति के तहत धन वितरित करने के लिए कहा, कि राशि का आवंटन नहीं होने के कारण इस योजना के लिए चयनित छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अशोक ने BJP पर साधा निशाना
अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट संदेश में लिखा लिखा कि, हमारी सरकार द्वारा 500 बच्चों को विदेश में निशुल्क पढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलर्शिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना भी नई सरकार में अटक गई है। इससे विदेश में पढ़ाई कर रहे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 346 विद्यार्थियों को योजना में चयन के बावजूद स्कॉलर्शिप नहीं मिल रही है। 2021 में शुरू की गई यह योजना 100% फीस को कवर करती है और योग्यता के आधार पर दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले छात्रों के जीवन-यापन का खर्च प्रदान करती है।
अब तक जारी नहीं हुई तूसरी सूची
अशोक गहलोत ने कहा कि 15 दिसंबर तक आने वाली तीसरी सूची को आजतक जारी नहीं किया गया, इसका खामियाजा प्रतिभावान छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। मुझसे मिलने आए विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी दी, तो मैंने मुख्यमंत्री को इसको लेकर पत्र लिखा था। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने मिलकर बताया है कि एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें स्कालरशिप नहीं मिली है। 15 फरवरी को, गहलोत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
Courtsey : यह पोस्ट को एक्स पर @ashokgehlot51के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया
"मैं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी से पुनः अनुरोध करना चाहूंगा कि राजीव गांधी छात्रवृत्ति अविलंब विद्यार्थियों को दी जाए क्योंकि जो विद्यार्थी वहां पहुंच चुके हैं उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसके बाद भी छात्रवृत्ति नहीं मिलती है निर्धारित समय में इन बच्चों की शिक्षा और करियर दोनों प्रभावित होंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।