Jaipur News: राजस्थान में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणाम स्वरूप स्थिति प्रभावित हो गई है। जयपुर के कानोता बांध में तैरने गए छह युवकों में से पांच फिसलकर पानी में गिर गए और बह गए। एक युवक ने किसी तरह तैरकर किनारे तक पहुँचने में सफलता पाई। बाकी पांच युवकों की खोजबीन अभी जारी है। SDRF और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य चल रहा है।#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Five people drowned in Kanota Dam. Search and rescue operations are underway. pic.twitter.com/pULOjvzBf1— ANI (@ANI) August 11, 2024जानकारी के अनुसार, जयपुर के शास्त्रीनगर के 6 दोस्त घूमने के लिए कानोता बांध आए थे। इसी दौरान वो उसमें तैरने भी लगे। मगर, पांच के पैर फिसलगए और वो डूब गए हैं। दरअसल, राज नाम के पहले युवक का पैर फिसला तो बचाने 5 युवक दौड़ पड़े। जिनमें हर्ष, विनय, विवेक, अजय , हरकेश के पैर फिसलगए और वो डूब गए। वहीं, इस दौरान युवक राज जैसे तैसे पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। लेकिन हर्ष, विनय, विवेक, अजय , हरकेश का कोई पता नहीं चला है।#WATCH | Jaipur, Rajasthan: ACP Mukesh Chaudhary says, "We received information in the evening that 6 boys came here for swimming. All of them fell into the water as they slipped, one escaped but the other 5 are missing. Civil defence and SDRF teams have reached and search… pic.twitter.com/JOeks8xmvB— ANI (@ANI) August 11, 2024घटना को लेकर जयपुर, एसीपी मुकेश चौधरी का कहना है, "हमें शाम को सूचना मिली कि 6 लड़के यहां तैराकी के लिए आए थे। पैर फिसलने से वे सभी पानी में गिर गए, एक बच गया लेकिन बाकी 5 लापता हैं। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान जारी है।