Rajasthan पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अवैध गांजा पकड़ा है। बुधवार को जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस, डीएसटी टीम एवं क्यूआरटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गाड़ी से भारी तादाद में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। आरोपी गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
- धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- 20 लाख गांजा जब्त
- 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस लगातार मामले की कर रही जांच
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है।
आरोपी से पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त किया, जिसके अंदर से करीब 20 बोरा अवैध गांजे के भरे हुए थे। गांजा तस्कर 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र बजरंग सिंह निवासी राजपूत कॉलोनी बाड़ी को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने जमीन के अंदर भी गांजा छुपा हुआ बताया। फावड़े से खुदाई कर पुलिस ने जमीन से 650 पैकेट गांजे के बरामद कर लिए हैं। बरामद किए गए गांजे की लगभग 20 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।
8 महीने पहले शुरू किया था गांजा तस्करी का धंधा
मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि अनुसंधान में पता चला कि आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू ने 8 महीने पूर्व मादक पदार्थ गांजा तस्करी की शुरुआत की थी। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मेवली गांव निवासी अनूप उर्फ भूरा पुत्र मलखान सिंह और मनियां थाना क्षेत्र के बगचोली गांव निवासी बॉबी खान पुत्र शौकीन ने गांजा तस्करी के लिए सप्लाई किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।