IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

धूमधाम से मनाया राजस्थान में जा रहा गणेश चतुर्थी त्योहार, मंदिरों में की गई भव्य सजावट

01:06 PM Sep 19, 2023 IST
Advertisement

पूरे देश में आज काफी धूमधाम से गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है।ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। आज 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से अपने घर में स्थापित कर 9 दिन के बाद मुहूर्त के हिसाब से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की अतिरिक्त टीम लगायी गयी
आपको बता दें इस दौरान भरतपुर में गणेश महोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के अटल बंद गेट पर गणेश जी के मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की अतिरिक्त टीम लगायी गयी है। भरतपुर में आज विभिन्न संगठनों द्वारा गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर ढोल-नगाड़े और बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है।
भगवान गणेश प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया जा रहा
भरतपुर के अटल बंद गेट स्थित गणेश मंदिर में हर साल की तरह बजरंग सेवक ट्रस्ट द्वारा भगवान गणेश प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया जा रहा है। यहां फ्रेंड्स आशियाना कॉलोनी से गणेश जी की शोभायात्रा निकाल कर अटल बंद स्थित श्री गणेश मंदिर पर ले जाया गया, जहां विधि-विधान से प्रतिमा स्थापित की गई। आज अटल बंद गेट स्थित गणेश जी के मंदिर पर फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी और गणेश मंदिर पर मेला लगाया गया है।
पुलिस द्वारा यातायात को डायवर्ड किया गया
इस दौरान गणेश मंदिर पर भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा यातायात को डायवर्ड किया गया है। आगरा से आने और आगरा जाने वाले वाहनों को शीशम तिराहे से काली बगीची, गणेश मंदिर से होकर बस स्टैण्ड जाने वाली सड़क पर डायवर्ट किया गया है। सभी वाहन सेवर बाईपास से होकर बस स्टैण्ड पर जाना पड़ेगा।भरतपुर में पुलिस प्रशासन के द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा पुलिस का अतिरिक्त बल लगाया गया है।

 

 

Advertisement
Next Article