राजस्थान में चार सीटों पर भाजपा की जीत, जालौर से हारे वैभव गहलोत
Lok sabha Election Result 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर पूरे देश की निगाहें हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने कुल 56 मतगणना पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। सभी राउंड की मतगणना की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी की जा रही है।
Highlights
- आज आएंगे चुनाव के नतीजे
- इन चार सीटों पर जीती भाजपा
- जालौर से वैभव गहलोत हारे
सुबह आठ बजे से राजस्थान के 29 मतगणना केंद्रों पर गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर जीत का सेहरा किसके सिर पर सजेगा, यह आज साफ हो जाएगा। दोपहर 12 बजे तक सबसे पहले टोंक-सवाईमाधोपुर सीट का चुनाव परिणाम आने की संभावना है। यहां अधिकतम 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। राजस्थान लोकसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी पल-पल की अपडेट आप यहां देख सकते हैं...
इन सीटों पर जीती भाजपा
राजस्थान की चार सीटों पर भाजपा ने जीत दर्जकर ली है। जयपुर सीट पर मंजू शर्मा, अजमेर में भागीरथ चौधरी, जालौर लोकसभा सीट पर लुंबाराम और राजसमंद सीट पर महिमा कुमारी मेवाड़ ने जीत दर्ज की है।