PM मोदी 2 अक्टूबर को करेंगे चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी सबसे पहले सांवलिया सेठजी के करेंगे दर्शन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी सबसे पहले सांवलिया सेठजी के दर्शन करेंगे, जिसके बाद सुबह 11 बजे चित्तौड़गढ़ में विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह बैठक को संबोधित करेंगे।
सीपी जोशी ने तैयारियों का लिया जायजा
उन्होंने कहा कि जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे पहले सीपी जोशी ने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल पर सुरक्षा, पंडाल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
पीएम मोदी को सुनने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग आएंगे चित्तौड़गढ़
साथ ही उन्होंने दावा किया कि सोमवार को होने वाली सभा में देश-दुनिया के लोकप्रिय नेता पीएम मोदी को सुनने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग चित्तौड़गढ़ आएंगे।