आचार संहिता के दौरान एक्शन में भरतपुर पुलिस, गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद
जल्द ही देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है। इस दौरान आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने अन्य राज्यों की सीमा पर चौकसी के लिए नाकाबंदी बढ़ा दी है। अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है और गहनता से जांच करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है।
- आचार संहिता के दौरान एक्शन में भरतपुर पुलिस
- नाकेबंदी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद
- 2 लाख 81 हजार 200 रूपए बरामद किए
चेकपोस्ट के एसएसटी प्रभारी प्रोफेसर मदन प्रसाद ने बताया
आपको बता दें भरतपुर जिले में ऊंचे नगला पुलिस चौकी पर बनाई गई चेकपोस्ट के एसएसटी प्रभारी प्रोफेसर मदन प्रसाद ने बताया कि ऊंचा नगला चौकी के आगरा बॉर्डर पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान आगरा की तरफ से आने वाली एक लोडिंग गाड़ी से 2 लाख 84 हजार रुपए बरामद किए गए है।बता दें उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही इस गाड़ी का नंबर RJ36GA 7764 है जिसपर कार्रवाई की गई है। वाहन चालक रुपयों से संबंधित कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया है। अगर व्यक्ति पैसों के बारे में स्पष्ट जवाब दे देता है तो वो 7 दिन के अंदर पैसा ले जा सकता है।
पुलिस ने चुनाव को लेकर बढ़ाई गई है सख्ती
दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय जिले के सभी बॉर्डर पर में SST, FST और पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। जहां हर आने जाने वाहनों को चेक किया जा रहा है। रोजाना नाकाबंदी में लाखों रुपए जब्त किए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।