Bhajanlal सरकार के मंत्रिमंडल में मारवाड़ का दबदबा, वसुंधरा राजे के इन चार करीबियों को मिली जगह
राजस्थान में कल 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का गठन किया गया।बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के कैबिनेट में कुल मिलाकर 22 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाया गया है।उनमें से 6 मंत्री मारवाड़ से हैं। मारवाड़ की 33 सीटों में से बीजेपी को 23 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं अब भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल की टीम में मारवाड़ का दबदबा नजर आया है।
- Bhajanlal सरकार के मंत्रिमंडल में मारवाड़ का दबदबा
- वसुंधरा राजे के इन चार करीबियों को मिली जगह
- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई
तीन कैबिनेट मंत्री और तीन मंत्री बनाए गए
आपको बता दें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातिगत समीकरण बिठाते हुए जातियों को साधा गया है। तीन कैबिनेट मंत्री और तीन मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें गजेंद्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल और अविनाश गहलोत को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। वहीं पहली बार विधायक बने के के बिश्नोई के अलावा जोराराम कुमावत व ओटाराम देवासी को मंत्री बनाया गया है।
तो वहीं जोधपुर की लूणी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जोगाराम पटेल को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। तीन बार लूणी विधानसभा से जीत हासिल कर चुके है। संसदीय सचिव भी रह चुके हैं।उन्होंने इस चुनाव में महेंद्र बिश्नोई को हराया था उससे पूर्व कांग्रेस के दिग्गज नेता रामसिंह बिश्नोई को भी चुनाव हार चुके हैं।पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी हैं।
कांग्रेस के किसनाराम विश्नोई को हराकर जीत हासिल की
इसके अलावा जोधपुर की लोहावट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर पहले दो बार वसुंधरा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. पहले खींवसर सीट से चुनाव लड़ते थे, लेकिन 2003 से उन्होंने लोहावट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। 2018 में कांग्रेस के किसनाराम बिश्नोई से चुनाव हार गए थे। गजेंद्र सिंह खींवसर ने कांग्रेस के किसनाराम विश्नोई को हराकर जीत हासिल की।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल को लगातार दूसरी बार चुनाव में शिकायत दी
साथ ही भजनलाल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में पाली जिले की जैतारण से बीजेपी विधायक अविनाश गहलोत दूसरी बार विधायक बने उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। अविनाश गहलोत ने कुमार समाज के पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल को लगातार दूसरी बार चुनाव में शिकायत दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।