राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, CM भजनलाल शर्मा ने घायलों के इलाज का दिया आश्वासन
Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस।
Highlights
- राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा
- दो कारों की टक्कर में 6 की मौत, 5 घायल
देश में बढ़ते सड़क हादसे
देश भार में सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान के जिला सीकर से एक भयालक हादसा सामने आया है। रविवार दोपहर लक्ष्मणगढ़ तहसील में हाईवे पर हुई। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में दो की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, हमें हाईवे पर दो गाड़ियों की टक्कर की सूचना मिली। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान का पता लगाया जा रहा है, पुलिस को दोनों कारों से दो पहचान पत्र मिलने के बाद दोनों की पहटान हो गई है।
CM भजनलाल शर्मा ने दिया आश्वासन
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
CM ने कहा, ''हादसे के बाद पीड़ितों को हरसंभव राहत पहुंचाने और घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।