Rajasthan News: CM भजन लाल शर्मा मॉर्निंग वॉक पर निकले, लोगों ने बताया Down to earth व्यक्तित्व
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जब से पद की शपथ ली है तभी से जनता के बीच काफी फेमस हो गए हैं वजह है उनका राज्य की जनता से लगातार सम्पर्क में बने रहना। जानत से सम्पर्क साधने की एक और कोशिश करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने निकले और इसी दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें नए साल की बधाईयां दीं। CM भजनलाल शर्मा ने मंगलवार सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में घूमने के लिए निकले इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आये लोगों से मुलाकात की और बहुत सारी बातें की साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों के साथ चाय भी पी, उनके साथ तस्वीरें खिंचाई और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ये मुलाकात अचानक थी।
- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने निकले
- मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से मुलाकात की
- मुख्यमंत्री ने लोगों के साथ चाय भी पी और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं
- लोगों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को डाउन टू अर्थ बताते हुए उनकी तारीफ की
CM को बताया 'Down To Earth'
CM भजनलाल शर्मा के इस कदम से उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग बहुत प्रभावित हुए। लोगों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को डाउन टू अर्थ बताते हुए उनकी तारीफ की। लोग इस बात से बहुत प्रभावित हुए की मुख्यमंत्री होने के बावजूद उनके विधायक उनसे मिलने के लिए उनके मौजूद हुए और उनसे बातचीत की। लोगों में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ख़ुशी दिखाई दी। इस दौरान लोगों में CM से बातचीत करने को लेकर होड़ दिखाई दी।'
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।