Rajasthan News: रील शेयर करने के बाद लड़की ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले के दमड़ी नया तालाब गांव में एक 20 साल की युवती ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ पोस्ट भी किए, जिसमें उसने लिखा था कि 'मेरी प्यारी इंस्टा फैमिली गुड बाय, आई मिस यू।' इसके साथ ही उसने किसी लड़के के लिए भी कई पोस्ट किए। ये सभी पोस्ट आत्महत्या से कुछ देर पहले किए गए थे। युवती के पिता के मुताबिक एक लड़का उसे को परेशान कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
हाइलाइट्स
- डूंगरपुर जिले के एक गांव में 20 साल की युवती ने की आत्महत्या
- आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए इमोश्नल पोस्ट
- पिता ने एक युवक पर लगाया बलैकमेलिंग का आरोप
ये है पूरा मामला
आत्महत्या करने वाली युवती की पहचान भावना के रूप में हुई है। पिता रूप लाल मनात ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि वह पत्नी के साथ डूंगरपुर समूह का लोन कराने के लिए डूंगरपुर गए थे। शाम को करीब 4 बजे जब वो दोनों वापस घर पहुंचे तो छोटी बेटी भावना फंदे से लटकी हुई मिली। उसने हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा हुआ था और कोई लड़का कॉल पर था।
हमारे रोने की आवाज सुनते ही उसने फोन काट दिया। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए। पिता ने मीडिया को बताया कि कोई लड़का है जो उसे ब्लैक मेल और प्रताड़ित कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
पुलिस ने जब युवती का फोन खंगाला तो पता चला कि युवती ने आत्महत्या से पहले सात रील अपलोड की थी। पोस्ट में नन्नू नामक युवक का जिक्र भी किया गया है। पोस्ट में युवती द्वारा 'हमेशा अपना ध्यान रखना, हर बार हमारी तरह चाहने वाला नहीं मिलेगा आपको', साथ ही 'नन्नू मैं दुनिया छोड़ रही हूं, मैं हमेशा आपके साथ हूं, I love you & I miss u nannu... Good bye...' इस तरह के कई मैसेज पोस्ट किए गए थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।