सोना लूटने वाला ईरानी गैंग गिरफ्तार, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करते थे लूट
Rajasthan News: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट करने वाली ईरानी गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन वाहनों के साथ 5 मोबाइल, नकली गहने और फर्जी पुलिस आईडी भी जब्त किया है।
सोना लूटने वाली ईरानी गैंग गिरफ्तार
राजस्थान सहित 8 राज्यों में पुलिसकर्मी बनकर करोड़ों रुपए का सोना लूटने वाली अंतरराज्यीय ईरानी गैंग का जयपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद ईरानी गैंग के सरगना को चिह्नित किया। गैंग का सरगना पुलिस से बचने के लिए पत्नी को रखता था। शहर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं को लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अब तक करोड़ों रुपयों का सोना लूट चुका है। जवाहर नगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के सदस्यों ने 10 राज्यों में लूट की वारदातें की हैं।
CCTV में कैद हुए चोर
पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए शहरभर में लगे सैकड़ों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, तब जाकर पुलिस को सफलता हाथ लगी। गैंग का मास्टर माइंड शंका से बचने के लिए अपनी पत्नी को साथ में रखता था। पुलिस ने उन दोनों को पकड़ने के लिए कई किलोमीटर तक उनका पीछा किया। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 3 वाहन, 5 मोबाइल, नकली गहने और फर्जी पुलिस आईडी व अलग-अलग एड्रेस के आधार कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, पुलिस गैंग के फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के मास्टर माइंड साजिद उर्फ सिकन्दर (36) और उसकी पत्नी जेहरी कनीज (32) निवासी पुरानी पाडा, भिवंडी, ठाणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड साजिद उर्फ सिकन्दर ने अपने गैंग के बदमाशों के साथ मिलकर जयपुर शहर में 27 मार्च को श्याम नगर व मानसरोवर इलाके में और 29 मार्च को जवाहर नगर, आदर्श नगर, मोती डूंगरी और अशोकनगर इलाके में पुलिसकर्मी बनकर डरा-धमकाकर बुजुर्ग महिलाओं से सोने के गहने उतरवाकर लूट की वारदातें की थीं।
जब्त हुआ सामान
गिरोह के सदस्य बाइक और स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सुबह के समय सोना पहनी हुई बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करते थे और आंध्र पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर महिला को मर्डर जैसी वारदात होना बताकर डराते। साथ ही धमकाकर सोने के गहने उतारकर अंदर रखने की कहते थे और गहने उतारकर रखने के दौरान छीनकर या नकली गहने कागज में लपेट देकर फरार हो जाते थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।