For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम भजनलाल शर्मा की अनोखी पहल, वीरांगना बहनों को भिजवाई राखी

07:48 AM Aug 19, 2024 IST
सीएम भजनलाल शर्मा की अनोखी पहल  वीरांगना बहनों को भिजवाई राखी

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन को लेकर एक अनोखी पहली शुरू की है। उन्होंने प्रदेश की वीरांगना बहनों को राखी और उपहार भिजवाये हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा की अनोखी पहल

राजस्थान के राजसमंद के रहने वाले नारायण लाल गुर्जर, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शहीद की वीरांगना पत्नी मोहिनी देवी गुर्जर को राखी भिजवाई। इस दौरान उपहार में उन्होंने श्रीफल, मिठाई, शॉल और नगद राशि भी भिजवाई। कुंवारिया तहसीलदार ललित कुमार यादव समेत कई कर्मचारियों ने रविवार को वीरांगना के घर जाकर मुख्यमंत्री का उपहार उन्हें भेंट किया।

वीरांगना बहनों को भिजवाई राखी

भू अभिलेख निरीक्षक हरलाल पूर्बिया ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहीद सैनिकों के घर भी राखी का पर्व खुशी से मनाए जाए। कर्मचारियों ने वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर श्री फल और प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 2,100 रुपये नगद आदि उपहार भेंट किए। इस दौरान उपजिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, तहसीलदार ललित कुमार यादव, सरपंच रामलाल गुर्जर, पटवारी भूरालाल मीणा भामाशाह भेरूलाल पोखरना, समाजसेवी भंवरलाल गुर्जर, चिराग सोनी, मांगीलाल पालीवाल, शहीद सैनिक की बेटी हेमलता समेत कई लोग मौजूद थे।

बता दें कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है। इस खास मौके पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा का तोहफा भी दिया है। इसके तहत रक्षाबंधन के दिन राज्य की महिलाएं प्रदेश भर में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

(Input From IANS)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×