पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने दिया अधिक वोट, कुल 62.10 प्रतिशत हुआ मतदान
Rajasthan News: राजस्थान में दो चरणों में 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 61.53 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।
Highlights
- राजस्थान में 2 चरणों में हुई वोटिंग
- महिलाओं ने दिया अधिक वोट
- दोनों चरणों में 62.10 प्रतिशत हुआ मतदान
कुल 62.10 प्रतिशत वोट पड़े
राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की स्थिति साफ हो चुकी है। राज्य में इस बार दो चरणों में मतदान हुए. इन दोनों चरणों में कुल 62.10 प्रतिशत वोट पड़े। इस बीच सबसे खास बात यह है कि 25 में से 8 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया। वहीं, बाड़मेर, कोटा और बांसवाड़ा में साल 2019 के मुकाबले अधिक मतदान हुए।
13 क्षेत्रों में 65.52 प्रतिशत मतदान
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार को बताया कि दूसरे चरण 26 अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में 65.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमें ईवीएम के माध्यम से 65.03 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से0.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
महिलाओं ने अधिक मतदान किया
जहां महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है। इनमें दूसरे चरण में पांच और पहले चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र शामिल है। इनमें चूरू, झुंझुनूं, सीकर, पाली, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा एवं राजसमंद लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
दोनों चरण में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ
प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह से दोनों चरण में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आठ लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।