Rajasthan: बरामदे में सो रहे था पूरा परिवार, अचानक ढह गई छत, 3 सदस्यों की मौत
Rajasthan: राजस्थान के बूंदी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां रात के समय अचानक दो मंजिल मकान की छत गिर गई। इस हादसे में परिवार के 3 सद्स्यों की मौत हो गई है। बता दें रात के समय पूरा परिवार बरामदे में सो रहे थे, उसी दौरान छत के नीचे दब गए।
Highlights
- बरामदे में सो रहा था पूरा परिवार
- तभी दो मंजिला मकान की ढह गई छत
- हादसे में 3 सदस्यों की मौत
अचानक ढह गई छत
राजस्थान के बूंदी में दो मंजिला मकान की छत गिरने से एक बच्ची और उसकी मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने शनिवार को बताया कि मारे गए लोगों की पहचान बाबूलाल गुर्जर कर्माबाई गुर्जर और उनकी चार साल की बेटी दिव्या के रूप में हुई है। दबलाना सर्कल इंस्पेक्टर मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि घटना शनिवार देर रात करीब 1.30 बजे प्रभुलाल गुर्जर के घर पर हुई।
राजस्थान के बूंदी में दो मंजिला मकान की छत गिरने से एक ही घर के 3 सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, दो घायल हुए है। इस हादसे में एक बच्ची और उसकी मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे
दबलाना सर्कल इंस्पेक्टर मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि घटना शनिवार देर रात करीब 1.30 बजे प्रभुलाल गुर्जर के घर पर हुई जब उनके परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। अधिकारी ने बताया कि घर पर बिजली गिरने के बाद बरामदे की एक पत्थर की छत उसके नीचे सो रहे लोगों पर गिर गई, जिससे उनमें से तीन की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक महिला का इलाज चल रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।