For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajsthan News : कॉपर खदान में रस्सी टूटने से 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, खदान में फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 अधिकारी, रेस्क्यू जारी

01:03 AM May 15, 2024 IST
rajsthan news   कॉपर खदान में रस्सी टूटने से 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट  खदान में फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 अधिकारी  रेस्क्यू जारी

Hindustan Copper Limited: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में बड़ा हादसा हुआ है। खदान में लिफ्ट की चेन टूट गई। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन (KCC) के बड़े अधिकारी लिफ्ट में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि 1875 फीट गहराई में 14 लोग फंसे हुए हैं।

खदान में कौन-कौन अधिकारी फंसे?
खदान में कोलकाता विजलेंस टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के 14 अधिकारी फंसे हैं। इनमें पंड्या (सीबीओ), जीडी गुप्ता (केसीसी ईकाई प्रमुख), वी भंडारी (डीएसएम), एके शर्मा, केएस सहलोत, रमेश कुमार, एके बैहरा, विनोद शेखावत, एए भंडारी, एन सहाय, प्रीतम सिंह, विकास पारीक, हंसी राम और एक अन्य हैं। इन सभी को निकालने के लिए डॉक्टर के साथ रेस्क्यू टीम नीचे उतर चुकी है।

1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू-
खबर के मुताबिक, खदान की लिफ्ट मशीन का रस्सा टूटने के कारण ये हादसा हुआ। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। लिफ्ट पर 13-14 लोगों के चढ़े होने की सूचना है। करीब 1875 फीट निचे जाकर लिफ्ट के गिरने की जानकारी मिली है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है। आसपास के अस्पतालों से सभी एंबुलेंसों को बुलाया गया है। डॉक्टरों की टीमों को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

मशीन के पुराने होने की वजह से हुआ हादसा! 
घटना के कारणों को लेकर बताया जा रहा है कि मशीन पुराने हो गए थे। इस कारण यह हादसा हुआ है। कोलकाता से विजिलेंस की टीम लिफ्ट में मौजूद थी। टीम जांच करने के लिए पहुंची थी। गौरतलब है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है।

माइंस में सोमवार से चल रहा था जांच-
रिपोर्ट के अनुसार माइंस में सोमवार से निरीक्षण का काम चल रहा था। आज शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई। जिसके बाद करीब 14 लोग खदान में फंस गए हैं।

‘ताम्र नगरी’ के रूप में झुंझुनूं के खेतड़ी की पहचान-
झुंझुनूं के खेतड़ी और आसपास के इलाके में तांबे का भंडार है। यह पूरे क्षेत्र की पहचान ‘ताम्र नगरी’ के रूप में है। देश का 50 प्रतिशत तांबा खेतड़ी के पहाड़ों से निकाला जाता है। खेतड़ी के कोलिहान क्षेत्र में करीब 324 किमी के दायरे में 300 से अधिक भूमिगत खदानें हैं, जहां समुद्र तल से माइनस 102 मीटर की गहराई पर तांबा निकाला जाता है।

Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×