Rajya Sabha ELection 2024: राजस्थान से राज्यसभा में सोनिया गांधी को भेज सकती है कांग्रेस
Rajya Sabha ELection 2024: राजस्थान में तीन सीटों पर 27 फरवरी, 2024 को राज्यसभा चुनाव होंगे। दो सीट भाजपा और एक सीट कांग्रेस के पास है। इस चुनाव में भी राज्यसभा सांसदों की गणित कुछ ऐसी ही रहने वाली है, जिससे सभी लोग चौंक सकते हैं।
राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार की तैयारियां शुरू
बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने ही राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए अपने-अपने उम्मीदवार फाइनल करने की तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि, 15 फरवरी से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। हवीं, विधायक संख्या बल के हिसाब से देखें तो दो सीटों पर भाजपा व एक पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
कांग्रेस के तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार
बता दें कि साल 2024 में कांग्रेस सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा में भेजा जा सकता है। दरअसल, पिछली बार पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को भेजा गया था। हालांकि, अगर सोनिया गांधी उम्मीदवार नहीं बनती है तो कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी या राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन का भी नाम इस दौड़ में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।