Rajasthan में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी
Rajasthan में जहां पिछले दिनों कई स्थानों पर शीत लहर देखी गई, वहीं कड़ाके की ठंड बरकरार है। अलवर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा और अनेक जगह काफी घना कोहरा छाया रहा।
Highlights:
- शीतलहर का दौर अभी जारी रहने का अनुमान
- राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा
- तापमान, आगामी 3-4 दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शीतलहर का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है। इसके अनुसार, गत 24 घंटों में राज्य के उत्तरी, पश्चिमी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा, अतिशीत दिन व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की गई। इस दौरान न्यूनतम तापमान अलवर में 2.5 डिग्री, चूरू में 4.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.8 डिग्री, पिलानी में 5.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ व संगरिया में 5.5 डिग्री व गंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा। तापमान में आगामी 3-4 दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। वहीं राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा, शीत दिन व शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर आगामी तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। 26-27 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने का अनुमान है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।