Shri Annapurna Rasoi Yojana: BJP सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' कर दिया
Shri Annapurna Rasoi Yojana: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने शनिवार को इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना (Shri Annapurna Rasoi Yojana) कर दिया। सामान्य कीमत से कम पर भोजन उपलब्ध कराने की योजना पिछली अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी।
Highlights
- इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अब 'Shri Annapurna Rasoi Yojana' कर दिया गया
- 'Shri Annapurna Rasoi Yojana' में प्रति प्लेट वजन बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया गया है
- प्रति प्लेट देय सरकारी अनुदान भी 17 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया गया
- इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत अगस्त 2020 में की गयी थी
नाम के साथ-साथ लाभार्थी के प्लेट पर क्या होगा असर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना (Shri Annapurna Rasoi Yojana) कर दिया। राज्य के स्थानीय स्वशासन विभाग के आदेशानुसार 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' (Shri Annapurna Rasoi Yojana) में प्रति प्लेट वजन बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्रति प्लेट देय सरकारी अनुदान भी 17 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, लाभार्थी का प्रति प्लेट 8 रुपये का योगदान वही रहेगा। साथ ही सभी होर्डिंग और ऑनलाइन पोर्टल पर भी नाम बदलने का आदेश जारी किया गया। बता दे कि इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत अगस्त 2020 में की गयी थी जिसमें गरीबों और जरूरतमंद लोगों को सिर्फ 8 रुपये में पौष्टिक भोजन देने की सबविधा थी जिसे 'कोई भूखा न सोए' टैगलाइन के साथ शुरू की गई थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।