India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Jaipur में छात्र-छात्राओं से भरी बस पर पथराव, मच गई चीख-पुकार

09:44 AM Nov 08, 2023 IST
Advertisement

Rajasthan: जयपुर में बीती रात एक ऐसी घटना का वीडियो सामने आया जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। दरअसल, जयपुर के मानसरोवर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर यूनिवर्सिटी की बस और कार की गंगा जमुना पेट्रोल पंप के पास टक्कर हो गई। इस घटना के बाद बस चालक और कार चालक के बीच सड़क पर बहस शुरू हुई। इस दुर्घटना में कार का शीशा टूट गया और कार सवार युवकों ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट करने की कोशिश की।

 

आपको बता दें मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने वीडियो बनाया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक गाली गलौच कर सरिया व पत्थरबाजी कर बस पर हमला बोल दिया। इस वीडियो के आधार पर केंद्रीय मंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों ने बस पर हमला किया है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा
केंद्रीय मंत्री अपने ट्वीट के माध्यम से यह भी दावा किया कि राज्य में कानून का राज फिर से लौटेगा जिसमें बच्चे, बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी सुखी और सुरक्षित महसूस करेंगे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर जयपुर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'राजधानी जयपुर में बच्चों से भरी बस पर हमला हो गया। पिछले कुछ वर्षों में मासूमों तक को अराजकता की आंच झेलनी पड़ी है। बस कुछ दिन और …राजस्थान में बुरे दिनों का अंत अब निकट है। चुनाव के बाद कमल खिलेगा और क़ानून का राज फिर लौटेगा। बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी सुखी और सुरक्षित रहेंगे। ये गारंटी है.''


बदमाशों ने बस को चारों और से घेर लिया सड़क पर माहौल बिगड़ गया
बस ड्राइवर व बस में सवार छात्र छात्राओं का आरोप है कि हमने कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर डायल करके इस घटना की जानकारी दी थी। आधे घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। बदमाशों ने बस को चारों और से घेर लिया सड़क पर माहौल बिगड़ गया। कार सवार ने अपने कई लोगों को वहां पर इकट्ठा कर लिया। लाठी सरिया से बस पर हमला करते हुए बस पर पथराव किया जिससे बस के सारे कांच फूट गए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article