IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Rajasthan में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

11:11 AM Apr 07, 2024 IST
Advertisement

राजस्थान (Rajasthan) में अप्रैल के पहले हफ्ते में लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है।वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गरज चमक साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने दी ये सलाह

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण प्रदेश के भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद सहित आसपास के जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तरा से हवा चलने की संभावना है। भरतपुर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम के इसी तरह से बने रहने के आसार हैं।इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है।

सबसे अधिक इन जिलों में हुई बारिश

इससे पहले बीते 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई है। इस दौरान सबसे अधिका बारिश अजमेर, भोपालगढ़ और जैसलमेर में दर्ज की गई, यहां लगभग 14 मिमी तक बारिश हुई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

 

Advertisement
Next Article