W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vivian Dsena नहीं इस कंटेस्टेंट पर फूटा Rajat Dalal का गुस्सा, कहा- जितना तेरा दिमाग है न…

रजत दलाल बिग बॉस 18 के घर के टाइम गॉड बन चुके हैं. रजत से पहले आरफीन खान और विवियन डीसेना को बिग बॉस 18 ‘टाइम गॉड’ बनाया गया था. आमतौर पर बिग बॉस के घर में ‘टाइम गॉड’ बने कंटेस्टेंट को घर को कंट्रोल करने का अधिकार दिया जाता है. लेकिन फिलहाल बिग बॉस 18 के घर में रजत दलाल के हाथ से सब कुछ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हो रहा है.

10:59 AM Nov 15, 2024 IST | Anjali Dahiya

रजत दलाल बिग बॉस 18 के घर के टाइम गॉड बन चुके हैं. रजत से पहले आरफीन खान और विवियन डीसेना को बिग बॉस 18 ‘टाइम गॉड’ बनाया गया था. आमतौर पर बिग बॉस के घर में ‘टाइम गॉड’ बने कंटेस्टेंट को घर को कंट्रोल करने का अधिकार दिया जाता है. लेकिन फिलहाल बिग बॉस 18 के घर में रजत दलाल के हाथ से सब कुछ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हो रहा है.

vivian dsena नहीं इस कंटेस्टेंट पर फूटा rajat dalal का गुस्सा  कहा  जितना तेरा दिमाग है न…

सलमान खान के बिग बॉस 18 में रजत दलाल बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. उनका कद और उनकी ताकत को देखते हुए, ज्यादातर कंटेस्टेंट उनसे दूर रहना पसंद करते हैं. लेकिन बिग बॉस के घर में दो कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो रजत दलाल के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत रखते हैं और ये दो कंटेस्टेंट हैं विवियन डीसेना और चाहत पांडे. हालांकि फिलहाल विवियन डीसेना और रजत दलाल के बीच अच्छी दोस्ती देखने मिल रही है. लेकिन अब चाहत पांडे से रजत दलाल ने पंगा ले लिया है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में इन दोनों को आपस में टकराते हुए देखा गया.

दरअसल चाहत और रजत दलाल एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे से हंसी मजाक करते हुए, कब बीच में झगड़ा करने लगते हैं, ये पता ही नहीं चलता. इससे पहले भी दोनों को अचानक एक दूसरे के साथ लड़ाई करते हुए देखा गया है. ‘टाइम गॉड’ बनने के बाद रजत दलाल और चाहत पांडे बिग बॉस 18 के घर के गार्डन एरिया में बैठकर एक -दूसरे से बातें करते हुए नजर आ रहे थे. इस बातचीत के दौरान अचानक रजत दलाल ने चाहत से कहा कि तुम्हें तुम्हारे कर्मों का फल मिला है.

जानें क्यों आया चाहत पांडे पर गुस्सा

रजत दलाल की बात सुनकर चाहत पांडे भड़क गईं. उन्होंने रजत पर पलटवार करते हुए कहा कि रजत, तुम ये बकवास क्यों कर रहे हो. तुम्हारे भी बुरे कर्म होंगे, वो तुम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. इसपर रजत उनसे बोले,”एक चीज बताऊ, तेरा जितना दिमाग है ना..’ लेकिन चाहत ने उन्हें अपनी बात पूरी करने का मौका ही नहीं दिया और रजत दलाल पर निशाना साधते हुए वो बोलीं,”तेरा मेरा करके मुझसे बात मत करो. अगर तुम मुझसे प्यार से बात करोगे, तो तुम्हें प्यार मिलेगा. वरना ‘भैंस की पूंछ’.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×