राजे ने बांधी सुरक्षा में तैनात कमांडोज को राखी
NULL
03:51 PM Aug 07, 2017 IST | Desk Team
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रक्षाबंधन के मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात आरएसी कमाण्डोज को राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने जब उनकी कलाई पर राखी बांधी तो सभी कमांडो भावुक हो गये।
श्रीमती राजे को एसओएस चिल्डंन विलेज, शास्त्री नगर से आई बच्चियों ने राखी बांधी तो उन्होंने बच्चियों को आशीर्वाद देकर उपहार भी दिये।
श्रीमती राजे को झालावाड़ के भगवानपुरा से आए भाई राम और श्याम ने भी राखी बांधी और चुनरी ओढाई। मुख्यमंत्री ने भी दोनों भाईयों को राखी बांधकर उन्हें उपहार दिए। राम और श्याम पिछले कई सालों से रक्षाबंधन पर श्रीमती राजे को राखी बांधने आते हैं।
इस अवसर पर झालावाड़, जैसलमेर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने भी मुख्यमंत्री को राखी बांधी और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
Advertisement
Advertisement