For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजीव सेन कराना चाहते है वाइफ चारू असोपा का लाइ डिटेक्टर टेस्ट, कहा- 'इंसान झूठ बोल सकता है, मशीन नहीं'

तलाक की खबरों के बीच चारू असोपा ने अपने पति राजीव सेन के घर को अपनी बेटी जियाना के साथ छोड़ दिया है। ये बात तो अब हर कोई समझ पा रहा होगा कि इन दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है। अब इसी बीच राजीव सेन ने अपनी पत्नी की लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की बात कही है।

11:00 AM Nov 01, 2022 IST | Desk Team

तलाक की खबरों के बीच चारू असोपा ने अपने पति राजीव सेन के घर को अपनी बेटी जियाना के साथ छोड़ दिया है। ये बात तो अब हर कोई समझ पा रहा होगा कि इन दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है। अब इसी बीच राजीव सेन ने अपनी पत्नी की लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की बात कही है।

राजीव सेन कराना चाहते है वाइफ चारू असोपा का लाइ डिटेक्टर टेस्ट  कहा   इंसान झूठ बोल सकता है  मशीन नहीं

राजीव सेन और चारु
असोपा के बीच चीजें कितनी खराब
हो गई है, ये बात तो अब किसी से भी छिपी नहीं है। यह दोनों बीते कई दिनों से अपनी
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बीते कई दिनों से दोनों के तलाक की
खबरें छाई हुई है, लेकिन बीच में दोनों ने अपने रिश्ते को एक दूसरा मौका देने के
बारे में सोचा। इसके बाद दोबारा से दोनों के बीच चीजें बिगड़ती नजर आ रही है। जहां
एक तरफ तो चारू असोपा ने राजीव सेन पर कई गंभीर आरोप लगाए तो वहीं अब राजीव सेन ने
अपनी पत्नी को लेकर एक ऐसी बात कही है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

तलाक की खबरों के
बीच चारू असोपा ने अपने पति राजीव सेन के घर को छोड़ दिया है। चारू की कुछ
तस्वीरें भी सामने आई थी जिसे देखने के बाद ये साफ हुआ कि उन्होंने अपनी बेटी
जियाना के साथ राजीव सेन का घर छोड़ दिया है। ये बात तो अब हर कोई समझ पा रहा होगा
कि इन दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है। अब इसी बीच राजीव सेन ने अपनी पत्नी की
लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की बात कही है।  

दरअसल, चारू
असोपा ने राजीव सेन पर उनका शारीरिक शोषण करना का आरोप लगाया था। इसके बाद राजीव
ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि उन्होंने कभी भी मीडिया को नहीं
बुलाया क्योंकि जो भी हुआ वो उनकी पर्सनल लाइफ में हुआ है इसलिए उसके बारे में
जानने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर राजीव
सेन ने कहा कि जो कुछ भी उनके बारे में कहा जा रहा है, उसका कोई आधार नहीं है।

इसके आगे
उन्होंने कहा कि ये अजीब और बचकाना लग सकता है , लेकिन उनका मानना है कि
एक लाइ डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए, हर उस कपल के लिए जिनके बीच परेशानी है। जिससे
सच बाहर आ सके, क्योंकि इंसान झूठ बोल सकता है। मशीन न तो किसी
की तरफदारी करेगी और न ही झूठ बोलेगी।

अपने इस वीडियो
में अपने ऊपर लगे इल्जामों पर सफाई देने के साथ ही राजीव अपनी बेटी के लिए भी फिक्रमंद
नजर आए। इस वीडियो में उन्होंने कहा वो चाहते है कि उनकी बेटी खुश रहे, फिर चाहे वो उनके साथ रहे या फिर चारू के साथ। साथ
ही राजीव ने कहा कि वो बेटी जियाना की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×