रजित गुप्ता ने JEE Advanced 2025 में किया टॉप, जानें उनकी सफलता का राज
कोटा के रजित ने JEE Advanced में हासिल किया पहला स्थान
कोटा के रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप किया, उनकी सफलता का राज नियमित अभ्यास और कड़ी मेहनत है। रजित ने रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई की और तनाव से बचने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताया।
जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और कोटा के रहने वाले रजित गुप्ता ने टॉप किया है। इसके अलावा कोटा के चार छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान टॉपर रजित गुप्ता ने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए नियमित तौर पर अभ्यास करने की जरूरत है। उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट कड़ी मेहनत को दिया है। रचित ने बताया कि उन्होंने जेईई एडवांस्ड की पढ़ाई के लिए रोजाना 7-8 घंटे की पढ़ाई की। क्लास लेने के बाद वह घर पर अलग से पढ़ाई करते थे। पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में कुछ समय के लिए वह दोस्तों के साथ बातचीत, परिवार के साथ समय भी बिताते थे, जिससे किसी भी तरह से उन्हें पढ़ाई को लेकर तनाव न हो।
Kota, Rajasthan: JEE Advanced Topper, Rajit Gupta says, “I used to keep my schedule flexible and tried to ensure that I completed 7 hours of study each day…” pic.twitter.com/KtKO9XITqb
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
कौन हैं रजित गुप्ता? जिन्होंने JEE Advanced 2025 में किया Top
उन्होंने बताया कि 10वीं क्लास के दौरान उन्हें पता चला की उन्हें जेईई की तैयारी करनी है। टॉपर के अनुसार, अगर सफलता चाहिए तो आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी। इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। जेईई एडवांस्ड 2025 में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सक्षम जिंदल ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत के अलावा मेरे शिक्षकों का भी अहम रोल रहा है। कोचिंग के दौरान पढ़ाई को लेकर जो दिशा-निर्देश मिले उस अनुसार ही मैंने दो साल पढ़ाई की। जेईई एडवांस्ड 2025 ऑल इंडिया रैंक-6 प्राप्त करने वाले अक्षत चौरसिया ने बताया कि मेरा पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर रहा। मैंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित को बराबर समय दिया। केमिस्ट्री पर थोड़ा फोकस ज्यादा रहता था। अक्षत ने कहा कि जो भी जेईई एडवांस्ड की तैयारी करना चाहते हैं वह कभी भी परीक्षा को लेकर तनाव न लें। बस अपनी तैयारियों पर फोकस रहे।
रिजल्ट 2 जून 2025 को सुबह 10:00 बजे घोषित हुआ है। रिजल्ट चेक करने के लिए जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर “जेईई एडवांस 2025 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। सबमिट बटन दबाएं, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसको डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट लिया जा सकता है।