W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाने के बाद शादी बचाने में जुटे राजीव, बोले- ‘अब भी मुझसे प्यार करती है चारू’

राजीव और चारू की जिंदगी में काफी समय से उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ वक्त पहले ही चारू असोपा ने राजीव सेन पर मारपीट और हिंसा का आरोप लगाया था, तो वहीं राजीव सेन ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए चारू के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात का जिक्र किया था, लेकिन अब राजीव सेन का कहना है कि चारू उन्हें अभी भी प्यार करती हैं।

01:16 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team

राजीव और चारू की जिंदगी में काफी समय से उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ वक्त पहले ही चारू असोपा ने राजीव सेन पर मारपीट और हिंसा का आरोप लगाया था, तो वहीं राजीव सेन ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए चारू के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात का जिक्र किया था, लेकिन अब राजीव सेन का कहना है कि चारू उन्हें अभी भी प्यार करती हैं।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाने के बाद शादी बचाने में जुटे राजीव  बोले  ‘अब भी मुझसे प्यार करती है चारू’

राजीव सेन और चारू
असोपा  की शादीशुदा
जिंदगी हर दिन एक नया मोड़ लेती हुई दिख रही है। कभी इन दोनों की तलाक की खबरें
आती है, तो कभी ऐसी खबरें आती है, जिन्हें सुनकर लगता है कि दोनों के बीच अब सब
ठीक हो जाएगा। बीतें कई दिनों से ये दोनों एक दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए नजर आए,  लेकिन अब राजीव
सेन ने चारू असोपा  को लेकर एक ऐसी बात कही है, जिसके बाद दोबारा से उनके
रिश्ते के बचने की उम्मीद लोगों को नजर आने लगी है।

Rajeev Sen reveals why he shared pic with Charu Asopa; she adds Sen to her  name - Hindustan Times

राजीव और चारू की
जिंदगी में काफी समय से उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ वक्त पहले ही चारू
असोपा ने राजीव सेन पर मारपीट और हिंसा का आरोप लगाया था, तो वहीं राजीव सेन ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए चारू
के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात का जिक्र किया था, लेकिन अब राजीव सेन का कहना
है कि चारू उन्हें अभी भी प्यार करती हैं।

राजीव सेन ने अपनी बातों में ये भी कहा कि चारू अगर
उनके परिवार में लौटना चाहती है तो उनके घर और दिल के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले
हैं। साथ ही उन्होंने चारू के लिए कहा कि यही वह जगह है जहां आप और जियाना को होना
चाहिए। इसके साथ ही राजीव ने अपनी बेटी जियाना के लिए कहा वो ऐसा कुछ भी कहना नहीं
चाहते जिसका असर उनकी बच्ची पर पड़े।

कुछ दिनों पहले
ही चारू पर एक्स़ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाने वाले राजीव का कहना है, अगर आज चारू कैमरे के सामने इतनी भावुक हो रही
हैं, रो रही हैं,
सार्वजनिक रूप से इस तरह
बात कर रही हैं, तो कहीं न कहीं वह अभी भी मुझसे प्यार करती
हैं। उसके दिल में मेरे लिए प्यार है और यहीं से सारी भावनाएं कैमरे के सामने आ
रही हैं। अगर उसने मुझसे प्यार नहीं किया होता, तो यह सब नहीं होता।

राजीव सेन और चारू
असोपा  की पर्सनल लाइफ
को लेकर आए दिन कई सारी बातें सामने आ रही है। कभी राजीव चारू पर कोई आरोप लगाते
है, तो कभी चारू राजीव पर कोई आरोप लगाती हुई नजर आती है। इस बार राजीव की बातों
से तो लग रहा है कि वो अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रहे है।  लेकिन अब राजीव की बातों का चारू पर कोई असर
होगा या नहीं और अब आने वाले समय में इनकी लाइफ में कौन सा नया मोड़ आता है, ये
देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×