गौतम के इस्तीफे पर राजकुमार का 'आनंद' केजरीवाल मंत्रिमंडल में नए चेहरे को मौका
हिंदू देवी -देवताओं पर टिप्पणी कर इस्तीफे देने वाले राजेंद्र कुमार गौतम की जगह केजरीवाल मंत्रिमंडल में नया चेहरा लाने का प्लान पूरा हो गया हैं।
01:28 PM Oct 19, 2022 IST | Desk Team
हिंदू देवी -देवताओं पर टिप्पणी कर इस्तीफे देने वाले राजेंद्र कुमार गौतम की जगह केजरीवाल मंत्रिमंडल में नया चेहरा लाने का प्लान पूरा हो गया हैं। मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे राजकुमार आनंद का नाम हैं, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सीएम केजरीवाल उपराज्यपाल को राजकुमार आनंद का नाम भेज सकते हैं। क्योंकि गौतम के इस्तीफे के बाद केजरीवाल मंत्रिमंडल में एक मंत्री पद खाली हो गया हैं।
Advertisement
दलित जाटव चेहरा, सियासत में अच्छी छवि, मारपीट के आरोप
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल राजधानी में समीकरण भी मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन राजेंद्र कुमार गौतम भी दलित चेहरा था, लेकिन घृणित कृत्य करने के कारण उनका इस्तीफा लेकर मंजूर किया गया। राजकुमार आनंद की छवि सियासत साफ -सुथरे नेता की हैं, जिसके प्रतिबल के आधार पर ही दलित समीकऱण को अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए केजरीवाल ने राजकुमार आनंद को मंत्रिमंडल में जगह देने का फैसला किया हैं। राजकुमार आनंद पर दिल्ली में अपराधिक मुकदमें भी शामिल हैं, लेकिन उन पर कोई गंभीर प्रकृति का अपराध का मुकदमा नहीं हैं।
गौतम के विभागों की जिम्मेदारी ज्यों की त्यों आनंद के हाथों
पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के पास राज्य के भारी भरकम विभाग थे। जिनमें एसटी, एससी जैसे कल्याणकारी विभाग शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक आनंद को गौतम के सारे विभाग दिए जा सकते हैं। राजेंद्र गौतम राज्य में कई योजनाओं को चला रहे थे , लेकिन इस्तीफा के बाद उनका काम रूक गया हैं।
आपको बता दे की राजेंद्र कुमार गौतम ने बौद्ध धर्म दीक्षा कार्यक्रम में हिंदू देवी -देवताओं को ना मानने की शपथ ली थी , दीक्षा लेने वाले की संख्या करीब हजार के पार थी, जो लोग हिंदू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ले रहे थे।. जो खुलेआम आम आदमी पार्टी के मंत्री द्वारा दिल्ली में धर्मांतरण का कार्यक्रम हो रहा था। बीजेपी ने दिल्ली मंत्री की वीडीयों सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद इस्तीफा देने की मांग की थी। केजरीवाल ने गुजरात में सियासी समीकरणों को खींचने के लिए गौतम का इस्तीफा ले लिया।
Advertisement