Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नेत्रहीन बिजनेसमैन की बायोपिक 'श्री' में नजर आएंगे राजकुमार राव, अलाया एफ संग शुरू की फिल्म की शूटिंग

राजकुमार राव की गिनती इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है। दर्शक उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं। मोनिका ओ माय डार्लिंग के बाद राजकुमार एक बार फिर सीरियस किरदार करते नजर आएंगे। वह उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक में नजर आएंगे।

12:17 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team

राजकुमार राव की गिनती इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है। दर्शक उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं। मोनिका ओ माय डार्लिंग के बाद राजकुमार एक बार फिर सीरियस किरदार करते नजर आएंगे। वह उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक में नजर आएंगे।

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत आज फिल्म
इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। राजकुमार अपनी हर फिल्म में अपने किरदार से
लोगों को दिल जीत लेते है वह अपने किरदार में खुद को बखूबी ढ़ाल लेते है। वहीं
फिल्म
मोनिका ओ माय डार्लिंग के सक्सेस के बाद
राजकुमार अब एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Advertisement

दरअसल, उद्योगपति श्रीकांत बोला
की बायोपिक बनने जा रही है जिसमें राजकुमार को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है।
इस फिल्म में राजकुमार राव एक नेत्रहीन बिजनेसमैन की भूमिका में दिखाई देंगे
,
जिन्होंने अपनी जिदंगी में हर मुश्किल को पार
करके ये साबित किया है कि इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। श्रीकांत बोला
की बायोपिक
श्री की  शूटिंग भी शुरु हो गई है।

बता दें कि श्रीकांत बोल्ला आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले है।
वह जन्म से नेत्रहीन थे लेकिन उन्होंने कभी अपनी कमजोरी को अपने सपनों पर हावी
नहीं होने दिया। गरीब और अशिक्षित माता-पिता के बावजूद बोल्ला ने पढ़ाई की मगर जब
10वीं कक्षा पास की
, तो उन्हें साइंस
स्ट्रीम में पढ़ाई के लिए काफी हार्ड वर्क करना पड़ा था। इतना ही नहीं उन्हें राज्य
के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।

 

खास बात ये है कि जन्म से ही मुसीबतों का सामने करने वाले श्रीकांत बोला को
अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंसटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने वाले पहले
अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र होने के लिए भी जाना जाता है। आज श्रीकांत बोल्ला
ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी बोललेट इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के
को-फाउंडर
, चेयरमैन और सीइओ है। अपनी
कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।

राजकुमार राव के अलावा फिल्म दो लीड एक्ट्रेसेस की एंट्री हुई है। फिल्म में
अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ को कास्ट किया गया है इसी के साथ साउथ
अदाकारा ज्योतिका भी बायोपिक में अहम रोल में नजर आएंगी। इन सबके अलावा फिल्म में
शरद केलकर भी नजर आने वाले है। बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक तुषार
हीरानंदानी डायरेक्ट करने वाले हैं। यह बायोपिक भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस
टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जा रही है।

Advertisement
Next Article