Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajkummar Rao फिल्म Maalik का रिलीज हुआ ट्रेलर, खूंखार अवतार में नजर आए एक्टर

04:12 PM Jul 01, 2025 IST | Yashika Jandwani

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक बार फिर अपने इंटेंस परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। बता दें, एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ (Maalik) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं। करीब 2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में राजकुमार राव ने अपने किरदार को इतनी गहराई से निभाया है कि स्क्रीन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है।

राजकुमार राव का दिखा खौफनाक रूप

ट्रेलर की शुरुआत एक गरीब और मजबूर पिता के बेटे से होती है, लेकिन कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का किरदार धीरे-धीरे ताकतवर और खौफनाक बनता चला जाता है। फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे शख्स का है जो हालातों से लड़ते-लड़ते इतना कठोर बन जाता है कि सिस्टम के खिलाफ खड़ा होने से भी नहीं डरता। वो अपने पिता की मजबूरी को ताकत में बदलने की ठान लेता है और इस सफर में उसका हर रूप देखने लायक है।

Advertisement

एक्सप्रेशंस और डायलॉग डिलीवरी

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने इस फिल्म में कई लेयर वाले किरदार को जिया है। कभी वो खौफनाक गैंगस्टर बनकर सामने आते हैं, तो कभी एक आम लड़के की तरह मासूमियत दिखाते हैं। खासकर उनके एक्सप्रेशंस और डायलॉग डिलीवरी इतनी इम्प्रेससिवे है कि हर सीन में वो अकेले ही स्क्रीन पर छा जाते हैं। ट्रेलर में उनकी दमदार मौजूदगी दर्शकों को पूरी फिल्म देखने के लिए बेताब कर रही है।

किसके साथ दिखेगी कैमिस्ट्री

फिल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में उनके और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के बीच की कैमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिख रही है। जहां एक ओर राजकुमार बाहर की दुनिया में एक खतरनाक इंसान हैं, वहीं मानुषी के सामने वो बिल्कुल बदल जाते हैं। उनके बीच का रोमांटिक एंगल इस हिंसक कहानी को एक इमोशनल टच देता है।

गोलियों की बौछार

ट्रेलर का सबसे बड़ा हाईलाइट वह पार्ट है जब राजकुमार राव अपनी फौज के साथ गोलियों की बौछार करते हैं, लेकिन जैसे ही वो लाशें देखते हैं, उनके चेहरे पर एक अलग ही दर्द झलकता है। अंत में ट्रेलर का क्लाइमैक्स सीन तो दर्शकों को झकझोर कर रख देता है। इसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) चार लोगों को एक साथ फांसी पर लटकाते नजर आते हैं और उस वक्त उनके चेहरे पर गुस्से, पीड़ा और संतोष का अद्भुत मिश्रण दिखाई देता है।

दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

‘मालिक’ (Maalik) का ट्रेलर देखने के बाद साफ़ लग रहा है कि यह फिल्म सिर्फ एक गैंगस्टर की कहानी नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, बदले और इमोशंस से भरी कहानी है. एक बार फिर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने यह साबित कर दिया है कि वे अभिनय के असली 'मालिक' हैं। अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि ट्रेलर ने जो वादा किया है, वो अगर फिल्म में उतरा तो ये साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो सकती है।

ये भी पढ़ें: PM Modi का कॉल आने पर Smriti Irani ने छोड़ी Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की शूटिंग, बोली: शपथ लेनी…

Advertisement
Next Article