Rajkummar Rao Net Worth : कैसे बने Rajkumar Rao एक सफल अभिनेता जानिए उनके संघर्ष से सफलता तक का सफर
Rajkummar Rao Net Worth : Rajkumar Rao एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनका जन्म 31 अगस्त 1984 को गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ था।Rajkumar Rao ने अपनी स्कूली शिक्षा ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल, गुरुग्राम से पूरी की और बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
उन्होंने फिल्म और टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे से अभिनय में डिप्लोमा भी किया है। राजकुमार राव एक बॉलीवुड अभिनेता है, जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है राजकुमार राम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2010 फिल्म “लव सेक्स और धोखा” कदम रखा था| राजकुमार राव ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। भारतीय अभिनेता राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को एक यादव बिरादरी में गुड़गांव हरियाणा में हुआ था।
राजकुमार राव का फिल्मी करियर
राज कुमार राव ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शको के दिलों में अपनी जगह बनाई है। राजकुमार राव अपने कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद साल 2008 में मुंबई आ गए जहां पर उन्होंने कई प्रोग्रामों के लिए ऑडिशन में भाग लिया उन्होंने एक्टिंग में ही नहीं अपने सिंगिंग करियर के लिए भी एक रियलिटी शो में ऑडिशन दिया था लेकिन वे वहां पर असफल रहे|
जिसके बाद राजकुमार राव को साल 2010 में फिल्म रण में एक पत्रकार का रोल करने का मौका मिला. जिसके बाद राजकुमार राव को साल 2010 में एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स धोखा में लीड रोल में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में राजकुमार राव को मात्र ₹1600 ही मिले थे लेकिन कि जहां से राजकुमार राव को फिल्म इंडस्ट्री में आने का मौका मिल चुका था|
जिसके बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई पहली फिल्म की सफलता के बाद एकता कपूर ने राजकुमार राव को दूसरा मौका साल 2011 में फिल्म रागिनी एमएमएस मैं दिया इस फिल्म में भी राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए इसके बाद राजकुमार राव को साल 2012 में चटगांव में एक स्वतंत्रता सेनानी मैं काम करने का मौका मिला साल 2012 में गैंगस ऑफ वासेपुर, तलाश,शाहिद जैसी फिल्मों में भी देखा गया|
इसके बाद साल 2013 में उन्हें सुशांत सिंह राजपूत अमित शाह के साथ फिल्म ‘काई पो चे’ (2013) में काम करने का मौका मिला और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.इसके बाद राजकुमार राव को साल 2014 क्वीन और सिटीलाइट्स, साल 2017 न्यूटन , ट्रैप्ड (2016), बरेली की बर्फी (2017), और स्त्री (2018) ,साल 2019‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा,जजमेंटल है क्या ,साल 2020 से 2021 तक वे शिमला मिर्ची , लूडो एवं छलांग जैसी फिल्मो में भी देखे जा चुके है। इसके अलावा राजकुमार राव वेब सीरीज मैं भी काम कर चुके हैं साल 2017 में भी वेब सीरीज ” बोस: डेड और अलाइव ” में सुभाष चंद्र बोस के किरदार में नजर आ चुके हैं।
rajkummar rao wife : Rajkumar Rao की Love Life
राजकुमार राव की शादी पत्रलेखा से हुई है। दोनों ने 4 साल पहले शादी रचाई थी. आज यानी शनिवार को कपल के घर में किलकारी गूंजी है. राजकुमार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी पत्रलेखा ने बेटी को जन्म दिया है. राजकुमार राव ने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है.
चलिए आपको कपल की क्यूट लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। राजकुमार और पत्रलेखा की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान हुई थी और वहीं से उनका रिश्ता आगे बढ़ा. कुछ समय पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी. राजकुमार से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए पत्रलेखा ने बताया था कि पहली मुलाकात में राजकुमार राव उन्हें बहुत अजीब लगे थे।
Rajkummar Rao Net Worth : राजकुमार राव नेट वर्थ कितनी है ?
Rajkummar rao की नेट वर्थ की बात करें तो लगभग एक्टर की नेट वर्थ करीब 43 करोड़ रूपए के करीब हो सकती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। राज कुमार राव ने अपने बेहतरीन अदाकारी से दर्शको के दिल में जगह बनायीं है।
Also Read : 2020 Delhi Movie Review : दिल्ली दंगो पर आधारित फिल्म 2020 Delhi, जाने फिल्म में कितनी सच्चाई है ?