J-K पुलिस की राजनाथ ने की तारीफ, बोले- जहन में अब भी है शहीद ASI की बेटी का आंसूओं से भरा चेहरा
NULL
गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय यात्रा पर श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। इसके बाद रविवार को राजनाथ सिंह अनंतनाग पहुंचे, यहां उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों से मुलाकात की। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए आज कहा कि जिन चुनौती पूर्ण स्थिति में ये जवान काम कर रहे हैं उनकी बहादुरी बयान करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।
राजनाथ सिंह ने आज अनंतनाग जिला पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा ‘हमें जम्मू कश्मीर पुलिस पुलिस के जवानों पर फ्रख है और आप जिन चुनौती पूर्ण स्थितियों में काम कर रहे हैं मेरे पास उन्हें बयान करने के लिए शब्द नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपके साहस की तारीफ की है।’ अनंतनाग में कल शाम पुलिसकर्मियों पर आतंकवादियों के हमले में एक कांस्टेबल शहीद हो गया था और दो जवान घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के लिए केंद्र ने बुलेट प्रुफ वाहनों की खरीद के लिए धनराशि आबंटित की है।
उन्होंने कहा ‘केंद्र सरकार ने एक ट्रामा केंद्र खोलने के लिए धनराशि मंजूर की है। इसके अलावा राज्य पुलिस के लिए बुलेट प्रूफ वाहनों की खरीद के लिए भी धनराशि आबंटित कर दी गई है।’ गृह मंत्री ने हाल ही में आतंकवादी हमले में शहीद सहायक पुलिस उप निरीक्षक अब्दुल रशीद और कांस्टेबल इम्तियाज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने कश्मीर के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
उन्होंने कहा कि मैंने अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा का चित्र देखा। उसका आंसू से भीगा चेहरा देखा, दिल से उसका दर्द निकलता नहीं है। केंद्र सरकार के लिए कश्मीर की अहमियत का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि कोई भी गृह मंत्री इतनी जल्दी जल्दी राज्य के दौरे पर नहीं आया है और वह एक वर्ष में पांच बार राज्य के दौरे पर आ चुके है।