Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजनाथ सिंह ने PM मोदी को दिया ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय, जवानों का बढ़ाया हौसला

श्रीनगर में जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे रक्षा मंत्री

04:42 AM May 15, 2025 IST | Shivangi Shandilya

श्रीनगर में जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर दौरे पर सेना के जवानों की हिम्मत बढ़ाई और ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त चेतावनी दी, यह स्पष्ट करते हुए कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज श्रीनगर दौरे पर हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका श्रीनगर में पहला दौरा है। राजनाथ सिंह घाटी पहुंचकर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें हिम्म्मत दी। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी आतंकवाद के मसले पर कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि 35-40 सालों से भारत सरहद पार से चलाए जा रहे आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद

श्रीनगर में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं, लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं. रक्षा मंत्री के साथ-साथ, मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं.”

जवानों से मुलाकात कर बढ़ाया हौसला

आज राजनाथ सिंह ने घाटी में तैनात भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और उनके साहस को सलाम किया। उन्होंने जवानों को देश की सुरक्षा में निभाई जा रही भूमिका के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों की वीरता, साहस और बलिदान के कारण ही आज देश पुरे तरीके से सुरक्षित है।

Advertisement

पाकिस्तान को दी चेतावनी

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले 35-40 सालों से भारत सरहद पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद का सामना कर रहा है. लेकिन अब हमने दुनिया के सामने साफ कर दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत की नई नीति अब साफ है आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।

देश की सुरक्षा सर्वोपरि

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि सरकार देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। जो भी देश की शांति में बाधा डालेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और उसपर कड़ी करवाई भी की जाएगी।

हमें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की भी परवाह नहीं- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘हमने उनके न्यूक्लियर ब्लैकमेल की भी परवाह नहीं की है। पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे गैर जिम्मेदाराना तरीके से पाकिस्तान द्वारा भारत को अनेक बार परमाणु धमकियां दी गई हैं। आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैर जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को IAEA (International Atomic Energy Agency) की निगरानी में लिया जाना चाहिए। रक्षा मंत्री का यह दौरा न सिर्फ भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाने वाला रहा, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को भी दुनिया के सामने दोहराया। वहीं उन्होंने कहा कि घाटी में भी शांति और सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध और तैयार है।

JK में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, शोंपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढ़ेर

Advertisement
Next Article