अपशब्दों का प्रयोग करना स्वस्थ राजनीति के लक्षण नहीं : राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि अपशब्दों का प्रयोग करना स्वस्थ राजनीति के लक्षण नहीं है। रक्षा मंत्री का ये बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान के सन्दर्भ में आया है, जब उन्होंने पीएम के लिए रावण शब्द का इस्तेमाल किया।
01:23 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अब कुछ ही दिन बाकी हैं। लेकिन, सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि अपशब्दों का प्रयोग करना स्वस्थ राजनीति के लक्षण नहीं है। रक्षा मंत्री का ये बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान के सन्दर्भ में आया है, जब उन्होंने पीएम के लिए रावण शब्द का इस्तेमाल किया।
Advertisement
अहमदाबाद में मौजूद राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम के लिए किया है वह उनकी मानसिकता ही नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस की मानसिकता का परिणाम है। कांग्रेस द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है…स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी के संबंध में अपशब्दों का प्रयोग करना स्वस्थ राजनीति के लक्षण नहीं है।
गुजरात विधानसभा चुनाव : आप की सीटों को लेकर की अमित शाह की भविष्यवाणी, AAP नहीं खोल पाएगी खाता
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रचार रैली में कहा, पीएम मोदी हर वक्त अपनी बात करते हैं। हर मुद्दे पर कहते हैं कि मोदी की सूरत को देखकर वोट दें। खड़गे ने सवाल किया, ‘तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें, एमएलए चुनाव (विधानसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें, एमपी चुनाव (लोकसभा) में भी तुम्हारी सूरत देखें। हर जगह आपका ही चेहरा देखें, कितने चेहरे हैं आपके, क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं क्या?
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का प्रचार अभियान थम चुका है। प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरी ताकत झोंक दी। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है। शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा।
Advertisement