For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजनाथ सिंह रूस में 21वीं अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में लेंगे भाग

रूस में भारतीय नौसेना के नए फ्रिगेट को कमीशन करेंगे राजनाथ सिंह

07:27 AM Dec 07, 2024 IST | Aastha Paswan

रूस में भारतीय नौसेना के नए फ्रिगेट को कमीशन करेंगे राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह रूस में 21वीं अंतर सरकारी आयोग की बैठक में लेंगे भाग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8-10 दिसंबर तक रूसी संघ की यात्रा पर रहेंगे।दोनों नेता रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा करेंगे, जिसमें सैन्य-से-सैन्य और औद्योगिक सहयोग शामिल है। वे आपसी हितों के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस यात्रा के हिस्से के रूप में, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 09 दिसंबर, 2024 को कलिनिनग्राद के यंत्र शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के नवीनतम बहु-भूमिका वाले स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट ‘आईएनएस तुशील’ को भी कमीशन करेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि कमीशनिंग समारोह के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी राजनाथ सिंह के साथ होंगे।

अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में लेंगे भाग रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव 10 दिसंबर को मास्को में भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

‘अज्ञात सैनिक की समाधि’ पर श्रद्धांजलि

इसके अलावा, रक्षा मंत्री द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए सोवियत सैनिकों को सम्मानित करने के लिए मास्को में ‘अज्ञात सैनिक की समाधि’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने की उम्मीद है, और इसके लिए तारीखों पर राजनयिक चैनलों के माध्यम से काम किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, “रूस के साथ हमारी वार्षिक शिखर वार्ता की व्यवस्था है।

मास्को में हुआ था सम्मेलन

पिछला वार्षिक शिखर सम्मेलन मास्को में हुआ था, जिसके लिए प्रधानमंत्री मास्को गए थे। अगला शिखर सम्मेलन अगले साल भारत में होने वाला है, और इसके लिए तारीखें राजनयिक चैनलों के माध्यम से तय की जाएंगी।” क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने 2 दिसंबर को कहा कि राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत आने का निमंत्रण मिला है और उनकी यात्रा की तारीखें 2025 की शुरुआत में तय की जाएंगी।

(News Agency)

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×