For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

POK से आवाज उठ रही है कि वे लोग पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते : Rajnath Singh

05:46 AM May 19, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

Rajnath Singh : चुनावी सरगर्मीयों के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चुनाव प्रचार किया । राजनाथ सिंह ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पीओके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, पीओके में आवाज उठ रही है कि वे पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते हैं। मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मांग करता हूं कि जिस तरह से पीओके में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और जिस तरह से वहां के लोगों पर अत्याचार हो रहा है, उसे इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, करीब तीन साल पहले मैं वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को संबोधित कर रहा था तो मैंने कहा था कि पीओके को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। पाकिस्तान सरकार की वजह से पीओके में जो हालात बन रहे हैं, उसे देखते हुए पीओके के लोग भारत में विलय की मांग करेंगे।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बगावत के तेज हो रही हैं। पीओके की जनता अब पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। सभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पीओके में पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे को उतारते हुए देखा जा सकता है। पीओके में लोगों ने अपना मन बना लिया है और पाकिस्तान के साथ जाने से इनकार कर दिया है। दुनिया के किसी भी हिस्से में मानवाधिकारों के उल्लंघन की देखभाल के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मावाधिकार आयोग है।

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा, मैं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से पीओके में मानवाधिकार उल्लंघनों का संज्ञान लेने की अपील करता हूं कि पीओके में लोगों के मानवाधिकारों का दमन किया गया है।

राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस के नेता सेना के जवानों से प्रमाण मांगते है। हमारे देश की सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाने की जर्रत करते है।

 

Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×