Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस कदर छलका राजपाल यादव का दर्द,कहा- नहीं पसंद कॉमेडियन का टैग

बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन कहे जाने वाले एक्टर राजपाल यादव इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।फैंस को तो राजपाल यादव कॉमेडियन के रूप में खूब पसंद हैं।लेकिन खुद एक्टर राजपाल यादव को अपने ऊपर लगे कॉमेडियन का टैग बिलकुल पसंद नहीं हैं। और उसके पीछे की वजह एक्टर ने खुद बताई हैं।

04:41 PM Jun 13, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन कहे जाने वाले एक्टर राजपाल यादव इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।फैंस को तो राजपाल यादव कॉमेडियन के रूप में खूब पसंद हैं।लेकिन खुद एक्टर राजपाल यादव को अपने ऊपर लगे कॉमेडियन का टैग बिलकुल पसंद नहीं हैं। और उसके पीछे की वजह एक्टर ने खुद बताई हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन कहे जाने वाले एक्टर राजपाल यादव इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल एक्टर ने हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में अपने किरदार से सबका भरपूर मनोरंजन किया हैं।  वो कहते हैं की बॉलीवुड की फिल्मों में जब तक राजपाल यादव की कॉमेडी का तड़का नहीं लगता हैं फिल्म की टेस्ट अधूरी सी लगती हैं।  लेकिन फैंस को तो राजपाल यादव कॉमेडियन के रूप में खूब पसंद हैं।  लेकिन खुद एक्टर राजपाल यादव को अपने ऊपर लगे कॉमेडियन का टैग बिलकुल पसंद नहीं हैं।  और उसके पीछे की वजह एक्टर ने खुद बताई हैं। 
Advertisement
राजपाल यादव को नहीं पसंद कॉमेडियन का टैग 
दरअसल हाल ही में राजपाल यादव ने कहा कि उन्हें कॉमेडियन का तमगा बिल्कुल पसंद नहीं। उन्होंने इसे ‘छोटी केटगरी’ कहा है। बातचीत के दौरान राजपाल यादव ने कहा कि वह हमेशा खुद को लीड रोल में देखते हैं, यहां तक कि अगर वह सपोर्टिव किरदार निभा रहे होते हैं, तब भी वह इसे मुख्य रोल की तरह देखते हैं। यही वजह है कि जब कोई उन्हें कॉमेडी जॉनर तक सीमित रखता है तो वह इससे खुश नहीं होते हैं।
लीड एक्टर के भूमिका में खुद को देखते हैं राजपाल यादव 
वही राजपाल यादव से आगे जब पूछा गया कि क्या वह लीड एक्टर बनने के लिए मुंबई आए थे? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने सिर्फ लीड रोल ही किए हैं। कुछ किरदारों की अवधि ज्यादा होती है और कुछ की मजबूती ज्यादा होती है। मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा कि मैं सपोर्टिव रोल कर रहा हूं। निर्देशकों के मुताबिक भी हम सभी कैमरा के आगे स्टूडेंट्स हैं। इसलिए जब कोई मुझे कॉमेडियन कहता है तो खुशी महसूस नहीं होती।’ साथ ही राजपाल यादव ने आगे कहा, ‘जब लोग मुझे इसी रूप में प्यार देना चाहते हैं तो मैं इसके लिए दुखी भी नहीं हो सकता। लेकिन, मेरा मानना है कि मेरा नाम एक कॉमेडियन के रूप में बहुत छोटी केटेगरी में डाल दिया गया है।’ 
परदे से बिलकुल अलग हैं असल ज़िन्दगी में 
वही राजपाल यादव परदे पर जितने हशमुख और बेबाक दिखते हैं, असल ज़िन्दगी में वो उतने ही गंभीर और अनुशासित रहते हैं। राजपाल यादव का कहना है की रियल लाइफ में गंभीर होंगे तभी रील लाइफ में कॉमेडी कर पाएंगे।  वही एक्टर की अभी-अभी फिल्म ‘अर्ध’ में रिलीज़ हुई हैं। यह फिल्म 10 जून को जी5 पर प्रसारित किया गया हैं।इस फिल्म के जरिए छोटे पर्दे की अभिनेत्री रूबीना दिलैक ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है।वही फिल्म को अभी तक मिले-जुले रिस्पांस मिल रहे हैं।  
Advertisement
Next Article