Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजपूत महासम्मेलन पटना गांधी मैदान आयोजित की जायगी

महासचिव सुरेंद्र नारायण सिंह अधिवक्ता, प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह, युवा नेता नीतीश कुमार सिंह, कुमुद रंजन सिंह ,चंदन सिंहआदि शामिल थे।

07:09 PM Mar 07, 2019 IST | Desk Team

महासचिव सुरेंद्र नारायण सिंह अधिवक्ता, प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह, युवा नेता नीतीश कुमार सिंह, कुमुद रंजन सिंह ,चंदन सिंहआदि शामिल थे।

पटना : आईआईबीएम हॉल पटना में आयोजित बिहार राज्य राजपूत महासम्मेलन आयोजन समिति की अंतिम समीक्षा बैठक आज आईआईबीएम पटना में राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बिहार राजपूत महासम्मेलन के इस व्यापक कार्यक्रम में संपूर्ण बिहार के 38 जिलों से प्रमुख प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस महासम्मेलन के द्वारा पांच लाख लोग गांधी मैदान पटना के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिसके तैयारी पर व्यापक स्तर से रणनीति तय की जा रही है। इस महासम्मेलन में बिहार राज्य में राजपूतों को एक राजनीतिक ताकत के रूप में आगे लाने की रणनीति तय की जाएगी। इस महासम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव में राजपूतों की भूमिका विषय के व्यापक प्रचार-प्रसार की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। केंद्रीय सरकार द्वारा न्यायालय के निर्णय को वोट हित में बदलते रहने के निर्णय के बारे में चर्चा की जाएगी।

इस बैठक में राष्ट्रीय राजपूत महासभा के संगठन को हर गांव हर द्वार तक पहुंचाने हेतु व्यापक रणनीति बनाई जाएगी। इस महासम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध एवं सक्रिय समाजसेवी शिरकत करेंगे। बिहार राज्य राजपूत महासम्मेलन के संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने सम्मेलन को सफल करने के लिए अभी तक किए गए व्यापक तैयारी का ब्यौरा प्रस्तुत किए जिसे लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में महासम्मेलन में पारित प्रस्ताव की तैयारी के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया गया।बैठक में प्रदेश महासचिव सुरेंद्र नारायण सिंह अधिवक्ता, प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह, युवा नेता नीतीश कुमार सिंह, कुमुद रंजन सिंह ,चंदन सिंहआदि शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article