Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'पद्मावती' को लेकर राजपूतों ने किया प्रदर्शन

NULL

04:55 PM Nov 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर किशन ठाकुर के नेतृत्व में आज फिल्म पद्मावती के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन जीवन सिंह, ठा आनंद सिंह तोमर, ठा राजकुमार गौड एडवोकेट, डॉ. रमेश रावत,ठा प्रहलाद सिंह एडवोकेट, ठा लेखराम चौहान, जे पी भाटी, सहित अनेक नेता सहित अन्य राजपूत समाज के गणमान्य लोगों ने ज्ञापन दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए किशन ठाकुर ने कहा कि रानी पदमावती पर बनायी जा रही यह फिल्म पूरी तरह से निराधार है और राजपूत समाज की परम्परा एवं संस्कृति को तोड मरोड़ कर पेश किया गया है जिससे राजपूत समाज को ठेस लगी है।

उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती को इस फिल्म में मुजरा करते हुए दिखाया गया है जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद एवं गलत है रानी पद्मावती ने कभी मुजरा ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाये। किशन ठाकुर ने कहा कि आज पूरे ही हिन्दूस्तान में 73 सांसद, साढे चार सौ विधायक सहित राजपूत समाज के मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ पदो पर राजपूत समाज के लोग आसीन हेै आदि है अगर इस फिल्म पर रोक नहीं लगायी गयी तो आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी की मर्यादाओं को इस तरह से ठेस पहुंचाना पूरी तरह से गलत है जिसे कोई भी समाज सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज को इस फिल्म से काफी ठेस पहुंची है और हम यह घोषणा करते है कि अगर यह फिल्म सिनेमाघरो में लगी तो हम आंदोलन करेंगे और इस फिल्म को किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article