Raju Srivastava के प्रेयर मीट में पहुंचे Johnny Lever, इस वजह से हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल
कॉमेडियन की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ नजर आई थी।रविवार की शाम कॉमेडियन के लिए एक प्रेयर मीट रखी गई थी। जिसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज नजर आए। जॉनी लीवर भी प्रेयर मीट अटेंड करने पहुंचे थे। इस दौरान जॉनी ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है।
10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके
बाद कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लगभग 42 दिनों
तक राजू वहां जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। 21 सिंतबर की सुबह कॉमेडियन ने दुनिया
को अलविदा कह दिया। राजू की मौत से सिर्फ इंडस्ट्री में ही बल्कि पूरे भारत में शोक
की लहर दौड़ गई थी। कॉमेडियन की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ नजर आई थी।रविवार
की शाम कॉमेडियन के लिए एक प्रेयर मीट रखी गई थी। जिसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज
नजर आए। जॉनी लीवर भी प्रेयर मीट अटेंड करने पहुंचे थे। इस दौरान जॉनी ने कुछ ऐसा कर
दिया कि सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार की शाम राजू श्रीवास्तव की फैमिली ने कॉमेडियन के लिए प्रेयर मीट रखी
थी। इस दौरान बॉलावुड और टीवी जगत के कई सेलेब्रिटी का जमावड़ा लगा रहा। जॉनी लीवर
भी दिवंतग एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। प्राथर्ना सभा के बाहर मीडिया का
जमावड़ा लगा था। इस दौरान पैपराजी सभी सेलेब्रिटी से रुककर पोज देने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। जॉनी लीवर ने भी पैपराजी
के लिए रुक कर पोज किया। लेकिन पोज देते वक्त कॉमेडियन की स्माइल लोगों को पसंद
नहीं आई।
सोशल मीडिया पर जॉनी को
स्माईल करने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर
वायरल भी हो गई है। लोग जॉनी को कमेंट में खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। जॉनी की
वीडियो को देख लोगों का गुस्सा फुट रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर अपना गुस्सा
जाहिर कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी जो ये वीडियो देख जॉनी के सपोर्ट में भी बोलते
दिख रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि क्या जॉनी को मौके का पता नहीं था। तो
वहीं कुछ यूजर्स ने जॉनी के मीडिया को इस तरह पोज देने को लेकर आपत्ति जाहिर की
है। यूजर ने लिखा कि क्या ये फोटो क्लिक करवाने का मौका था।
वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो जॉनी के सपोर्ट में उतरे और ट्रोल करने वालों
को जमकर सुनाया है। एक यूजर ने लिखा कि वो हंस क्यों नहीं सकते है, वो पैपराजी के
संग पोलाइट है बस। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि पागल हैं वो जो इस इमोशन को देख हंसी
का नाम दे रहे हैं, इन सबको कोई ना कोई बात पर ट्रोल करना होता है।